16 January, 2025

Noida
Regional Centre

|






News Detail

Essay Competition on Celebration of Bhartiya Bhasha Utsav

21 November, 2023

 प्रिय विद्यार्थी,

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा द्वारा भारतीय भाषा उत्सव के अवसर पर “भारत एक, भाषा अनेक”

विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता की प्रमुख शर्ते निम्नानुसार हैं :

  •  निबंध लगभग 1000 शब्दो मे हस्त लिखित होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा  मे किसी स्नातक कार्यक्रम मे अध्ययनरत होना चाहिए.
  • प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा.
  • सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
  • निबंध गूगल फॉर्म के माध्यम से भेजना होगा.
  • Google Form Link :  https://forms.gle/QKtKmup8QGWV5ijK7
  • अंतिम तिथि : 05/12/2023 है.